जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: गांव चुहड़पुर से चिल्लेवाल के बीच रोडवेज बस चलाई जाने के लिए आज हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालक ने बस चला कर रूट का जायजा लिया। लेकिन इस रूट पर सड़क की चौड़ाई अत्यधिक कम होने के कारण चालक परिचालक ने इस पर बस चलाने में असमर्थता जताई है। चालक परिचालक के मुताबिक इस रूट पर बस चलना खतरे से खाली नहीं है। जबकि गांव चुहड़पुर से ग्रामीणों ने हरियाणा रोडवेज विभाग अधिकारियों को गुहार लगाई है कि जाखल एवं टोहाना जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि बस के चालक परिचालक द्वारा दी गई जानकारी पर इसलिए बस चलाने में दिक्कत है क्योंकि इस रोड पर अनेक कब्जे किए हुए हैं। Fatehabad News
ग्रामीण हरपाल सिंह के मुताबिक गांव चुहड़पुर से गिरनों के बीच में सड़क पर कब्जे किए हुए हैं। जिन्हें नहीं हटाया जा रहा है। कब्जे करने के कारण ही सड़क पर बस चलाना मुश्किल है। वहीं दो तरफ से वाहन आने पर भी काफी मुश्किल से वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बस सेवा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन विभाग एवं प्रशासन इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अभी इस मामले में हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालक ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। लेकिन देखना यह होगा कि विभाग इस रोड पर बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए कब्जे कब हटाएगा। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– टैैक्सी लूट मामले में अग्निवीर सहित तीन गिरफ्तार