2 से 3 मजदूरों के फंसे होने की आशंका; एनडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खरड़। (एमके शायना) साल के आखिरी दिन सेक्टर 126, छजूमाजरा, खरड़ में एक भयानक हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत का लैंटर नीचे गिर गया। दमकल विभाग की गाड़ियां व प्रशासनिक अधिकारी समय पर पहुंच गए। यह एक शोरूम बन रहा था। यह जगह निझार चौंक के पास है। पहले बिल्डिंग की छत गिरी, जिसके वजन से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। जिस वक्त इमारत गिरी, उस वक्त इसकी तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इमारत के नीचे 2 से 3 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। तरुण नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग उसके सामने गिरी। जिसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई। पहले तो हमें कुछ समझ नहीं आया। पास जाकर देखा तो बिल्डिंग गिरी हुई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।