Roof Collapse: बारिश के पानी से मकान की छत गिरी, हताहत नही

Kairana News
Kairana News: बारिश के पानी से मकान की छत गिरी, हताहत नही

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Roof Collapsed: गांव कण्डेला में बारिश के पानी से ग्रामीण के मकान की कच्ची छत नीचे गिर गई, जिसके मलबे में दबकर चारपाई व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई जनहानि नही हुई। Kairana News

ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी सुनील पुत्र हरपाल का मकान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित है। विगत शुक्रवार व शनिवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। छत कच्ची होने के कारण मिट्टी ने बारिश का पानी सोख लिया, जिसके चलते लकड़ी आदि से बनी छत मिट्टी के वजन को झेल नही पाई और नीचे आ गिरी। घटना के वक्त परिवार के लोग मकान के दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिस कारण वह छत के मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। एसडीएम व हलका लेखपाल को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं, पीड़ित ग्रामीण ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: हरियाणा के इन शहरों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जल्द पढ़ें