ड्राइवर ने ही रुपए हड़पने को बनाई थी झूठी कहानी
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: ड्राइवर द्वारा लूट की झूठी वारदात बताकर 1.09 लाख रुपए हड़पने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से हड़पे गए 1.09 लाख रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गांव धनौरी निवासी महाबीर सिंह की शिकायत अनुसार उनकी गांव में खल मिल है। मिल में एक पिकअप गाड़ी किराए पर लगी हुई है, जिस पर करीब 6 महीने से धर्मबीर ड्राइवर का काम करता है। Kaithal News
र्मबीर मिल में तैयार की गई खल को दूसरे जिलों में छोड़ कर आता है। 27 मार्च को धर्मबीर गाड़ी में खल लोड कर अंबाला गया था। वहां खल उतारने के बाद वह वापिस आ रहा था। उसके पास मिल के 1.09 लाख रुपए थे। दोपहर के समय धर्मबीर ने मिल के मैनेजर दीपक को फोन किया कि कैथल वाटर पार्क के पास गाड़ी में आए 2 युवकों ने उसकी पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया और उसकी आंखों में मिर्च डालकर नकदी छीन ली। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पकड़ने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Gurugram: गुरुग्राम में बसई चौक पर झोंपड़ियों में लगी भीषण आग, 200 से अधिक झोंपड़ियां जलकर हुई राख