लुटेरों ने जवान को चलती ट्रेन से फेंका

Jind News
Jind News: पुलिसकर्मी ने पहले मारी गाड़ी से टक्कर, फिर की छात्रों की पिटाई

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जालंधर-जम्मू मार्ग पर दारापुर बाईपास टांडा के निकट लूटने का प्रयास विफल होने पर तीन बदमाशों ने मंगलवार को एक जवान को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंडियन आर्मी कार्प्स में तैनात सचिन शर्मा (35) अंबाला से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मू जा रहे थे। तड़के तीन बजे ट्रेन टांडा पहुंच रही थी जब सचिन ने तीन लोगों को यात्रियों के सामान से छेड़छाड़ करते देखा।

क्या है मामला

तीनों ने सचिन का बैग भी छीनने की कोशिश की और प्रतिरोध करने पर उन्होंने जवान को चलती ट्रेन से फेंक दिया। सचिन को गंभीर चोटें आईं लेकिन पटरियों पर चलते(चलते किसी तरह वह जाजा बाईपास टांडा पहुंचे जहां से कुछ लोगों ने उन्हें पहले टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उन्हें होशियारपुर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि सचिन शर्मा के साथ आये लोगों ने लीविंग अगेंस्ट मेडिकल एडवाईस फॉर्म भरकर उन्हें डिस्चार्ज करवाकर ले गये। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।