अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने घटना का किया खुलासा
सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार) सिरसागंज थाना सिरसागंज पुलिस टीम , सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से शातिर लुटेरा मोहन लाल यादव को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया।थाना सिरसागंज पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा किया। गौरतलब है कि नगर सिरसागंज के मैनरोड पर 29- नवंबर 2024 को शाम 6 बजे आर के ज्वैलर्स राकेश जैन की दुकान में तमंचा दिखाकर 50 हजार रुपये की लूट की तहरीर देकर थाना सिरसागंज में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार के नेतृत्व में लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें गठित की। शनिवार को थाना सिरसागंज पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाला अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में है, जो मोटर साइकिल से ग्राम गडिया नायन (नैन) से कस्बा सिरसागंज की तरफ आ रहा है ।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नगला खंगर रोड पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया । तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस की जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल व लूट के 50000 रुपये में से 48600 रुपये बरामद किये। घायल अभियुक्त की पहचान मोहन लाल यादव पुत्र श्रीनिवास निवासी गढिया नायन(नैन ) थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के रुप में हुई। अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभियुक्त ने लूट की घटना को स्वीकार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार,उप निरीक्षक भैया लाल, उप निरीक्षक राज नारायण सिंह, कठफोरी चौकी प्रभारी अशोक कुमार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम, प्रभारी एसओजी मय टीम, कांस्टेबल शिव शंकर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।