सड़क को कवर करते कूड़े के ढ़ेर हटवाए
घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। Ghagga News: सड़क सुरक्षा फोर्स पटियाला रेंज द्वारा सड़क हादसों की संख्या को कम करने के लिए बेसहारा पशुओं के गलों में रिफ्लैक्टर डालकर अनोखी पहल की गई। पटियाला के रूट नम्बर 53108 (मवी कलां से खानेवाल) के कर्मियों द्वारा 50 के करीब बेसहारा पशुओं के गलों में रिफ्लैक्टर डाले गए व घग्गा से पातड़ां रोड अतालां मोड़ नजदीक बस्ती के पास सड़क पर 5 फुट कूड़े के ढ़ेर लगे हुए थे, जो कि दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे। टीम ने सड़क से इन ढ़ेरों को उठवाया। Patiala News
इंचार्ज एएसआई चरनजीत सिंह ने बताया कि डीजीपी ट्रैफिक एएस राए व एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स वरूण शर्मा के निर्देशों मुताबिक व पटियाला रेंज इंचार्ज इंस्पैक्टर रामकेश के सहयोग से सारी टीम ने बेहसारा घूम रहे पशुओं के गलों में रिफ्लैक्टर डाले। उन्होंने बताया कि पशु रात के समय हादसों का कारण बनते हैं, इसलिए यह पहल की गई है। सड़क सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 6 महीनों में हादसों में होने वाली मौतों में 45 प्रतिशत गिरावट आई है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– राजपुरा में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के बाद अब पटियाला को मिली एसआईडीबीआई ब्रांच