धरने में भाजपा नेता जयइन्द्र कौर भी हुई शामिल
- परिवार ने की आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) आग लगाकर आत्महत्या करने वाले गुरमुख सिंह धालीवाल के परिजनों ने वीरवार को दूसरे दिन भी राजपुरा रोड जाम कर धरना लगाया। इस मौके भाजपा नेता जयइन्द्र कौर भी धरने में बैठे। धरने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ और पुलिस द्वारा ट्रैफिक को अन्य रास्तों से निकालना पड़ा। इस मौके मृतक के परिजनों ने कहा कि आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही, जिस कारण उनमें रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि जितना समय उक्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक युवक का अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– लेह में हरियाणा का जवान शहीद, सुनारिया कलां में हुआ अंतिम संस्कार, भारी तादाद में पहुंचे लोग
मृतक के भाई गुरचरन सिंह ने कहा कि पुलिस की धक्का शाही का ही उनका भाई शिकार हुआ है। उन्होंन कहा कि गुरमुख सिंह द्वारा अपनी बनाई वीडियो में भी पुलिस अधिकारियों के नाम लेकर उन पर आरोप लगाए गए हैं और इसके बड़ा पुलिस के लिए और सबूत क्या हो सकता है। उन्होंने कथित आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियोंं द्वारा इस मामले में शामिल अधिकारियों को बचाने की कोेशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जितनी देर इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस मौके भाजपा नेता जयइन्द्र कौर ने भी उच्च पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठाते कहा कि परिवार को इन्साफ नहीं दिया जा रहा, जिस कारण एक तो परिवार का सदस्य इस दुनिया से चला गया और दूसरा इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
उच्च अधिकारियों द्वारा बनाई टीम करेगी जांच : वरूण शर्मा
पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा से बात की तो उन्होेंने कहा कि गुरमुख सिंह द्वारा अपनी वीडियो में जो भी आरोप लगाए गए हैं। उस संबंधी उच्च अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच दौरान जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आई, पर बनती कार्रवाई की जाएगी वरूण शर्मा ने कहा कि मृतक व्यक्ति पर भी 15 मामले दर्ज थे और उससे जुए की 66 लाख से अधिक की राशि पकड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।