Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना तहत मंडी डबवाली स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जल्द होगा पूरा

Sirsa News
Railway Station Dabwali: अमृत भारत स्टेशन योजना तहत मंडी डबवाली स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जल्द होगा पूरा

हेरिटेज लुक के साथ यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं | Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहब सिंह)। Dabwali News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर- पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के मंडी डबवाली स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, और प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सकुर्लेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग आॅफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है और लगभग 99 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। Sirsa News

लगभग 13.34 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यन्त आकर्षक है एवम आकर्षक आधुनिक स्टेशन भवन निमार्णाधीन है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। Sirsa News

इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5.63 करोड़ रुपए है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Haryana Eid Holiday: हरियाणा में ईद के दिन नहीं मिलेगा अवकाश, सरकार ने बताया ये कारण