नई दिल्ली (एजेंसी)। बाजार में मांग गिरने से मार्च 2020 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर एक प्रतिशत रह गई। इससे पहले पिछले महीने में यह आंकड़ा 2.26 प्रतिशत था। (Fall in inflation) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि मार्च 2019 में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में बिल्डअप मुद्रास्फीति एक प्रतिशत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत रही थी।
चारा एक प्रतिशत बढ़त में दर्ज
मार्च 2020 में फूल की थोक दामों में 30 प्रतिशत भी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सप्लोअर 12 प्रतिशत, सूरजमुखी सात प्रतिशत, सोयाबीन आठ प्रतिशत, कच्ची रबड़ चार प्रतिशत, नारियल रेशा और सरसों दो प्रतिशत तथा नारियल एक प्रतिशत की गिरावट में रहे। इसी वर्ग में बिनोला छह प्रतिशत, मूंगफली पांच प्रतिशत और चारा एक प्रतिशत बढ़त में दर्ज किए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।