नयी दिल्ली। देश में कोरोना काे मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से इसकी दर 94 प्रतिशत से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर भी गिरकर साढ़े चार प्रतिशत पर आ गयी। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीसरे दिन 40 हजार से नीचे रहे। इससे पहले सोमवार को 38,772 और मंगलवार को 31,118 मामले आये थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,604 मामले आये जिसे मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 94,99,413 हो गया है। इस दौरान इस महामारी को 43,062 ने मात दी जिसे मिलाकर इनकी संख्या अब 89,32,647 हो गयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6959 कम हुए और यह संख्या 4,28,644 रह गयी। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,122 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.51 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1455 कम होकर 90,168 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,246 हो गया है, वहीं अभी तक 16.91 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.44 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 61,223 हो गये हैं जबकि 2270 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1116 कम होकर अब 31,769 हो गयी है। वहीं अब तक 9260 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.33 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।