नयी दिल्ली l देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या कम होती जा रही है (Rate of active cases of corona) तथा इनकी दर चार प्रतिशत से कम हो गयी है। गत 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे लेकिन अब यह 30 हजार से भी कम हो गयी है।
रिकवरी दर बढ़कर 94.69 प्रतिशत
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख हो गये। इस दौरान 39,045 मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़कर 94.69 प्रतिशत हो गयी तथा सक्रिय मामलों में 12,863 की कमी से इसकी दर 3.96 प्रतिशत पर आ गयी है। कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अब 91.78 लाख हो गयी है वहीं सक्रिय मामले 3.83 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 385 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,958 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 7345 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 4310 कम हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दूसरे दिन भी 40 रही। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 76,852 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,774 हो गया है, वहीं अभी तक 17.30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.77 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 59,607 रह गये हैं जबकि 2441 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2207 कम होकर 22,486 रह गयी। यहां अब तक 9706 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.61 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 614 कम होकर 24,786 रह गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।