बादलों की गर्जना के साथ हुई बारिश किसानों के लिए गर्मी से राहत आफत बन गई

Telangana Weather
Telangana Weather: तेलंगाना में दो, तीन अप्रैल को तेज हवाएं चलने के आसार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा और पंजाब में (Punjab Weather Today) एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पिछले कई दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। आज के मौसम की बात करें तो आज सुबह 4 बजे से हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।

दिनभर ठंडी हवा चलने के साथ बादल छाए रहेंगे | Punjab Weather Today

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश की संभावना है। शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब के कई इलाकों में दिनभर ठंडी हवा चलने के साथ बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक चक्रवाती चक्र का असर पंजाब में देखने को मिलेगा।

किसानों को नुक्सान | Punjab Weather Today

जब-हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। हरियाणा के कई इलाकों में तेज हवाओं से गेहूं को मामूली नुकसान हुआ है। शुक्रवार की रात भी वही बारिश और तेज हवा के कारण पंजाब के कई इलाकों में गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।