नई दिल्ली (एजेंसी)। Indian Railway: आप सभी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जो लोग रेल यात्रा के जरीऐ दिसंबर की छुट्टियों में कहीं पर भी घूमने जाने की तैयारीयां कर रहें हैं। तो उन्हें अनेक परेशानियों का समाना करना पड़ सकता हैं। क्योंकि रेलवे विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक के लिए लगभग 22 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया हैं। वहीं सर्दी व अधिक कोहरा होने के कारण उत्तर रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर अप-डाउन करने वाली लगभग 22 ट्रेनों को तीन महिनें के लिए बंद करने की सुचना दी हैं। ऐसे में ट्रेनों के बंद होने की खबर मिलते ही सभी यात्री दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक करवाने के लिए लग गए हैं। Railway News
3 महीने के लिए बंद रहेंगी ट्रेने:-
आपको बता दें कि जिन लोगे ने सर्दी की छुट्टियों में कहीं पर घुमने के लिए प्रोग्राम बनाया था, और जो रेल यात्रा का लुप्त भी उठाना चाहते थे। उन्हें यह जानकर काफी निराशा होगी. क्योंकि अब ट्रेनों को 3 महीने के लिए बिल्कुल बंद रखा जाएगा। वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त व 2 ट्रेनों के फेरों की संख्या को कम करने का खबर भी सामने आई हैं। उसी के चलते रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी वजह से रेलवे विभाग द्वारा सितंबर में ही ट्रेनों के बंद होने की जानकारी दे दी गई हैं। बता दें कि इस सूची में अमृतसर व जम्मू से विभिन्न राज्यों को जाने वाली कई ट्रेनों को शामिल किया गया हैं।
कौन-कौनसी ट्रेने रहेंगी बंद | Railway News
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से अमृतसर के लिए जाने वाली (चंडीगढ़ सुपरफास्ट -12241/12242) 2 दिसंबर से 3 मार्च तक, वहीं कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए जाने वाली (कालका एक्सप्रेस -14503/14504) 4 दिसंबर से 1 मार्च तक, अमृतसर-नंगल डैम के लिए जाने वाली (अमृतसर-एक्सप्रेस 14505/14506) 2 दिसंबर से 1 मार्च तक, वहीं ऋषिकेश-(जम्मू तवी ऋषिकेश एक्सप्रेस 14605/14606) 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, वहीं लाल कुआं-अमृतसर (लाल कुआं एक्सप्रेस -14615/14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक, उसी बीच पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट (जनसेवा एक्सप्रेस -14617/14618) 3 दिसंबर से 2 मार्च तक और चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ (सतलुज एक्सप्रेस -14629/14630)1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ये सभी ट्रेने बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana Holiday: हरियाणा में 2 दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश