खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं जोकि गलत है। जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवरपाल ने जगाधरी शहर के भारत सेवक नगर,पटरी मोहल्ला, जड़ौदा गेट,गंगा नगर कालोनी, शिवपुरी सोसाइटी, गांव मेहरमाजरा, दमोपुरा, मंडौली, जयरामपुरा, अलीपुर आदि में जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान जगाधरी शहरवासियों ने भाजपा के चौधरी कंवरपाल गुर्जर को अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अक्तूबर माह वर्ष 2014 से वह जगाधरी विधानसभा से विधायक बने हैं तभी से उन्होंने जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया है, भाजपा सरकार ने जगाधरी शहर में गुंडाराज पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का कार्य किया है। Yamunanagar News
कांग्रेस पार्टी के शासन में कोई भी वंदे भारत ट्रेन नहीं चलती थी अब भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने 50 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही है, जिनमें प्रतिदिन करोड़ों भारतीय आराम व सुगमता से सफर करते हैं, कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में अनुसूचित जाति वर्ग पर भयवाह अत्याचार होते थे व किसानों की जमीनों को झूठे हथकंडे अपनाकर हड़प लिया जाता था परंतु भाजपा की हरियाणा सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग को आगे बढ़ने का कार्य किया है व किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिया है और हरियाणा भाजपा सरकार ने किसानों की सभी फसलों की खरीद सुनिश्चित कर किसानों के हितों को सुरक्षित करने का कार्य किया है। Yamunanagar News
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कभी संविधान के नाम पर कभी आरक्षण खत्म करने के नाम पर, खटाखट पैसे देने की बात कहकर इस प्रकार के बहुत से झूठ बोलकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया। अब कांग्रेस के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके है। केन्द्र में मोदी सरकार तीसरी बार बन चुकी है व संविधान भी सुरक्षित है और आरक्षण से भी किसी ने किसी भी प्रकार की कोई भी छेड़छाड़ नहीं की है इसलिए जिन लोगों ने लोकसभा चुनावों में भ।भ्रम में आकर कांग्रेस को वोट दी अब वह विधानसभा में कांग्रेस को वोट नहीं देंगे क्योंकि जनता कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जान चुकी है। Yamunanagar News
भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं, भाजपा में एकता में बरकत है। उन्होंने कहा कि जो एकजुट होकर चलते हैं वही देश को आगे लेकर जाते है। कांग्रेस जब खुद ही एकजुट नहीं है तो जनता के लिए क्या करेगी। कांग्रेस की राजनीति अपने-अपने स्वार्थ के लिए है लेकिन भाजपा में राष्ट्रहित सर्वोपरि है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता व हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में तीसरी बार कमल का खिलना जरूरी है, आप सभी लोग अपना विजयी समर्थन आशीर्वाद भाजपा को दें। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Haryana Chunav: पुंडरी हल्के को क्यों कहा जाता है निर्दलीय का गढ़, इस बार भी सबसे अधिक निर्दलीय चुनावी मैदान में