भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन एडीएम- ई को सौंपा, दी चेतावनी | Ghaziabad
- किसान हर बार ज्ञापन देते है समाधान जीरो,अबकी बार ऐसा हुआ तो इलाज किया जायेगा: बिजेंद्र सिंह
- गाजियाबाद जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले: छोटे चौधरी
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: मोदीनगर तहसील में भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की समायाओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। पंचायत का अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य को बनाया गया। और क्षेत्र की समायाओं को पंचायत में रखा गया। भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, रामअवतार त्यागी, बाबा प्रमेंद्र आर्य, छोटे चौधरी, पवन चौधरी, कुलदीप त्यागी, आलोक नेहरा, सतेंद्र तेवतिया, संजीव ढिंडार, पवन चौधरी (लाला राम बापू) की मौजूदगी में
पंचायत के बाद आयोजित तहसील समाधान दिवस में एडिशनल कमीशनर(आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ) अमित कुमार और एडीएम – ई रणविजय सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह ने कहा प्रशासन किसानों को बार -बार बहकाना बंद करें और तत्काल किसानों की समस्याओं का समाधान करें। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान हर बार ज्ञापन देते है,और समाधान जीरो होता है ,लगातार एक जैसी समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से किसानों के जरिए दी जा रही है,जिनका आज तक समाधान नहीं हो सका है।
यह बड़ी शर्मनाक बात है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अबकी बार ऐसा हुआ तो अगली मासिक पंचायत में संबंधित अधिकारीयों का सख्त इलाज किया जायेगा। युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले,अन्यथा बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे। किसान मजबूर है बार बार समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाताहै। और उनका समाधान नहीं हो पाटा है। अबकी बार ऐसा हुआ तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,किसानों की मसस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष पवहन चौधरी ने कहा किसान बड़ी समंस्याओं से झूझ रहा है और प्रशसान सुनने को तैयार नहीं है। Ghaziabad
किसानों की ये है मुख्य समायाएं | Ghaziabad
भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य समस्या किसानो का मोदी शुगर मिल पर बकाया गन्ने का भुगतान,बिजली विभाग द्वारा किसानों के नलकूपों मीटर न लगाए जाए और न किसानों पर केवाईसी के लिए दबाव न बनाए,किसानों की खसरा खतौनी में नाम गलत चढ़े है, उन्हे जल्द ठीक कराया जाए, आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलो का नुक्सान हो रहा है। पशुओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, बरसात के कारण गांवों को जोड़ने वाली सभी सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है, उन्हे जल्द से जल्द बनवाया जाए, नेशनल इंटर कॉलेज के पास रखे ट्रांसफार्मर के केबल क्षतिग्रस्त है, और तीन माह से शिकायत के बावजूद ठीक नही कराए गए आदि समस्याओं को लेकर एडीएम -ई रणविजय सिंह को ज्ञापन सोपा। Ghaziabad
यह भाकियू पदाधिकारी,किसान रहे मौजूद
भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन चौधरी (लालाराम बापू), सेंसरपाल राठी, संजीव ढिंडार,पवन चौधरी (कोषध्यक्ष), युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, पिंटू अमराला, कुलदीप त्याग, चंद्र पहलवान, तैमूर खां, राजू प्रधान, मोंटी, सुभाष चौधरी, आलोक नेहरा, सुनील त्यागी, कर्मवीर प्रधान, महेंद्र सिंह आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मासिक पंचायत में मौजूद मौजूद रहे। Ghaziabad
यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, डोमिनोज पिज्जा में नौकरी करता था मृतक