रामपाल ने संकल्प लिया था कि पीएम से मुलाकात करने के बाद ही पहनेंगे चप्पल
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को हरियाणा दौरे पर थे। यहां उन्होंने हिसार और यमुनानगर में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने भावनाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप नंगे पांव आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के रामपाल कश्यप को आज उनके जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी मिली। पीएम मोदी ने न सिर्फ उनसे मुलाकात की बल्कि खुद अपने हाथों से उन्हें चप्पल पहनाकर एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण को जन्म दिया। Kaithal News
रामपाल कश्यप मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2011 में एक प्रतिज्ञा ली थी. उनका मानना था कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही देश का भाग्य बदल सकते हैं. इसलिए उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और वे इसके बाद जब तक उनसे नहीं मिलेंगे तक वह नंगे पांव ही चलेंगे. वह ना तो चप्पल और ना ही जूते पहनेंगे। इस प्रण के बाद रामपाल कश्यप 14 साल तक बिना चप्पल-जूतों के नंगे पांव ही चलते रहे। सर्दी-गर्मी या बरसात, कोई भी मौसम हो, रामपाल के प्रण पर इन ऋतुओं का कोई असर नहीं पड़ा। 14 सालों के बाद सोमवार को पीएम ने यमुनानगर में उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए हैंं। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Bahraich: मासूम को उठा ले गया भेड़िया, एक किमी. दूर घायल मिला