नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अदा करने वाले देशवासियों की सराहना करते हुए उन्हें इस चुनौती के खिलाफ लड़ने के लिए लामबंद होने को कहा है। (Battle of Coronavirus) मोदी ने गुरूवार को राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने तथा इस वायरस से जंग लड़ रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अदा करने के लिए शाम पांच बजे ताली या थाली बजाने (शंखनाद) का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री ने लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू और शंखनाद में बड़े पैमाने पर शामिल होने और इसका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने ट्विट किया, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। (Battle of Coronavirus) देशवासियों का बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा, ‘ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरूआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों सोशल डिस्टेन्सिंग में बांध लें।
- ट्विट में उन्होंने कहा, ‘आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा।
- लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें।
- इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरूआत है।
- जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है।
- वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें।
- इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।