गुरुग्राम (संजय मेहरा) हरियाणा में गुरुग्राम के कादरपुर गांव में एक वयोवृद्ध पुजारी की हत्या (Murder) का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुजारी की हत्या का कारण आरोपी के ताऊ की समाधि के पास पुजारी के पेशाब करने को लेकर हुआ विवाद है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी 20 वर्षीय चमन गांव का ही निवासी है, उसने अपना जुर्म कबूल किया है और बताया है कि गुरुवार को वह मंदिर के निकट अपने ताऊ की समाधि की साफ-सफाई कर रहा था तभी मन्दिर में रहने वाले बाबा गोविन्ददास (90) समाधि के पास पेशाब करने लगे। आरोपी ने टोका तो बाबा के साथ कहासुनी और गालीगलौच हो गई। इसी वजह से वह रात को करीब 11 बजे वह मंदिर में गया और वहां रखे पेड़ काटने की आरी से सोते हुए बाबा की गर्दन पर वार (Murder) किया। शव पर कंबल डालकर वह भाग गया। पुलिस के अनुसार अपराध में इस्तेमाल हथियार आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है। कल सुबह ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे थे तो पुजारी की रक्तरंजित लाश मिली थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।