1509 धान के भाव 200 रूपये घटकर 2700 पर पहुंचे | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Paddy Crop: रविवार को 1509 किस्म के धान का भाव फिर से घटा है। इसके साथ ही रविवार को पीआर किस्म के धान की निजी खरीद भी महज 1800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हो पाई है। रविवार को 1509 किस्म के धान का भाव 2965 रुपये प्रति क्विंटल से 2700 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में किसानों को 1509 किस्म के धान में 700 तो पीआर किस्म के धान में 500 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है।
किसानों के अनुसार पिछले साल पीआर किस्म का सरकारी भाव 2350 और 1509 का 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा था। बता दें कि सरकारी खरीद शुरू न होने के चलते इस समय धान की निजी खरीद ही हो पा रही है। वहीं, शुरूआत में इस किस्म के धान का भाव 3115 रुपये प्रति क्विंटल मिला था, लेकिन अब लगातार इस भाव गिर रहा है। जिससे नई अनाज मंडी में आने वाले किसानों को मायूस होना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है आचार संहिता के बीच संबंधित विभाग के अधिकारी जान बूझकर देरी कर रहे हैं।
किसान हो रहा हताश व परेशान | Kaithal News
नई अनाज मंडी में 1509 व पीआर किस्म का धान बेचने आए राजा, रामदिया , रिसाल सिंह , दीवाना ने बताया कि वह रविवार को अनाज मंडी में धान बेचने के लिए आए थे, लेकिन यहां पर भाव काफी कम मिल रहे है। किसानों को इस बार धान के भाव में 700 से 1200 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समय चुनाव है तो इसका मतलब यह नहीं की सरकारी प्रक्रिया में ही बदलाव किया जाए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। संबंधित विभाग को जल्द ही धान की सरकारी खरीद प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए। नहीं तो किसान एक बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे।
यह बोले किसान नेता
धान की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग पर दो दिन पहले ही डीसी को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा था। उम्मीद थी कि संबंधित विभाग 23 सितंबर से सरकारी खरीद शुरू करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि सरकार ने अपने फैसले को जल्द ही नहीं बदला तो अगले दो से तीन दिन में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। हड़ताल पर जाना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे।
– सतपाल दिल्लोवाली, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन, टिकैत गुट, कैथल।
यह भी पढ़ें:– Supreme Court: बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखना दंडनीय अपराध, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा….