हथकढ़ शराब का बढ़ा प्रचलन, आबकारी विभाग कर रहा कड़ी निगरानी

Hanumangarh News
हथकढ़ शराब का बढ़ा प्रचलन, आबकारी विभाग कर रहा कड़ी निगरानी

नाकाबंदी कर जांच रहे वाहन, आबकारी उपायुक्त ने पांच दिन से डाला डेरा

हनुमानगढ़। जिले में जानलेवा हथकढ़ शराब (Handmade liquor) का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। लगातार आबकारी विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई इसका उदाहरण है। हनुमानगढ़ तहसील की बात करें तो गंगागढ़, अमरपुरा थेड़ी, मक्कासर, खुंजा में हथकढ़ शराब की सप्लाई हो रही है। इन क्षेत्रों पर आबकारी विभाग की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है। मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और सूचना पर कार्रवाई की जाती है। Hanumangarh News

आबकारी निरोधक दल संभाग बीकानेर के उपायुक्त पोमाराम स्वयं पिछले पांच दिनों से जिले में कैंप किए हुए हैं। वे स्वयं भी आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में शामिल होते हैं। आबकारी निरोधक दल संभाग बीकानेर के उपायुक्त पोमाराम ने बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में नाजायज हथकढ़ शराब का कारोबार अधिक हो रहा है। वे पिछले पांच दिनों से स्वयं दोनों जिलों में कैंप कर हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं। काफी अच्छी सफलता मिल रही है। श्रीगंगानगर में दो दिन पहले पंजाब पुलिस, पंजाब के आबकारी विभाग के निरीक्षक व जाप्ते के साथ कार्रवाई कर लाहन नष्ट किया। अभियोग दर्ज किए गए।

इसी कड़ी में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार और दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए हनुमानगढ़ जिले में पीओ के साथ बैठक कर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त रेड में भी वे स्वयं आबकारी निरोधक दल के साथ रहकर कार्रवाई करवा रहे हैं। भारत माता रोड पर टोल नाका के नजदीक नाका लगाया गया है। आपसी समन्वय बनाकर अलग-अलग समय में नाकाबंदी करवाई जा रही है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच की जा रही है।

52 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ ने गुरुवार रात्रि को कार्रवाई करते हुए 52 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर एक बाइक जब्त की। प्रहराधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 9.30 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग एक बाइक पर हथकढ़ शराब का परिवहन कर रहे हैं जो दो केएनजे से होते हुए मक्कासर की तरफ आएंगे। सूचना पर रात्रि को नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर लदी 52 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की।

हालांकि कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया। आरटीओ से वाहन मालिक की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद दुपहिया मालिक को मामले में नामजद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हथकढ़ शराब का प्रचलन बढ़ रहा है। लोग हथकढ़ शराब की अधिक डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार गठित की गई टीमों की ओर से नाकाबंदी की जा रही है। लगातार कार्रवाई भी जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे हथकढ़ शराब से दूर रहें। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। Hanumangarh News

Suicide Attempt: बच्चे को लेकर नहर में कूद रही थी महिला, ओटू हेड के इंचार्ज ने पकड़ लिया हाथ और फिर&#…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here