पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे खटीक महासभा के पदाधिकारी

Kairana News
Kairana News: पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे खटीक महासभा के पदाधिकारी

एक दिन पूर्व भाजपा नेता विनीत शारदा ने भी कैराना पहुंचकर जाना था पीड़ित परिवार का हाल

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय खटीक महासभा के अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ में कैराना पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है। एक दिन पूर्व भाजपा नेता विनीत शारदा भी पीड़ित परिवार के बीच में पहुंचे थे। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला बिसातयान में राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगो का आना-जाना लगा हुआ है। बुधवार को भारतीय खटीक महासभा के अध्यक्ष राकेश जौहरी संगठन के पदाधिकारियों के साथ में कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित युवक नितिन व उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी हासिल की। इसके बाद, उन्होंने परिवार के लोगो को हर सम्भव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। राकेश जौहरी ने पुलिस-प्रशासन से भी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस दौरान विनय सवई, सुरेश रोड, मोहित कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News

विदित रहे कि मंगलवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनीत शारदा ने भी पीड़ित परिवार के लोगो से मुलाकात की थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद इकरा हसन व विधायक चौधरी नाहिद हसन पर जमकर प्रहार किए थे। साथ ही, पुलिस-प्रशासन को आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कार्यवाही किये जाने को कहा था। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मामले में विधिपूर्वक कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित पक्ष के पांच लोगों का मेडिकल कराया जा चुका है। इसके अलावा, जांच में जिन लोगो के नाम प्रकाश में आएंगे, उन सभी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: मजदूरों को लेकर जा रही डबल डेकर बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल, दो गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here