दर्जनों पोलो पर जले इंसुलेटर
- एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल | Sadulpur News
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Lightning Strike: मानसून की हुई पहली बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित होने से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को बुधवार रात्रि को अंधेरे की आगोश में रहना पड़ा। धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान गांव नीमा में स्थित जीएसएस का पॉवर ट्रांसफार्मर जल गया। बारिश के दौरान भोजाण गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी जल गया। Sadulpur News
तथा धूल भरी आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में 35 विद्युत पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान के बाद दर्जनों गाँवों सहित कई कृषि कनेक्शनों की सप्लाई बाधित रही है। इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 25 में धीरू की ढाणी मे अनवर बैग पुत्र निशाम बेग के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गए तथा आकाशीय बिजली गिरने के कारण मकान की बिजली फिटिंग, पानी की मोटर, इन्वेंटर आदि बिजली से संचालित यंत्र जल गए। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– Baarish: बरसात ने पानी निकासी के दावों को धोया