Farmers News: टपका सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर दी जाने वाली सब्सिडी का पोर्टल दो सालों से है बंद

Bhiwani News
Bhiwani News: खेतों में टपका सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम को दिखाता किसान।

बाजार से पूरे दाम पर सिस्टम खरीदने पर मजबूर है किसान, बढ़ी आर्थिक परेशानी

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Farmers News: तोशाम व लोहारू क्षेत्र के किसानों को टपका सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 85 प्रतिशत सब्सिडी का पोर्टल पिछले दो सालों से बंद है। हांलाकि मार्च 2024 में तीन दिन के लिए पोर्टल खोला गया था, लेकिन उस समय भी साईड बिजी होने के कारण किसानों की फाइल नहीं लग पाई थी। इसके चलते किसानों को यह सिस्टम बाजार से पूरे दाम पर खरीदना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं। Bhiwani News

किसानों का कहना है कि सब्सिडी योजना बंद होने के कारण उनकी लागत में वृद्धि हुई है, जिससे खेती की लाभप्रदता पर नकारात्मक असर पड़ा है। अमित सिधनवा, किसान नवीन इश्वरवाल, राहुल और महेंद्र इश्वरवाल ने बताया कि पहले सरकार की इस योजना से उन्हें टपका सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम लगाने में भारी आर्थिक राहत मिलती थी। यह योजना कम पानी वाले क्षेत्रों में जल बचाने और फसलों की बेहतर पैदावार सुनिश्चित करने के लिए बहुत उपयोगी थी। किसानों ने कहा कि टपका सिंचाई से न केवल पानी की बचत होती है, बल्कि फसलों को समय पर पर्याप्त पोषण भी मिलता है। लेकिन वर्तमान में बिना सब्सिडी के, यह सिस्टम खरीदना छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए मुश्किल हो गया है। Bhiwani News

उन्होंने सरकार से अपील की कि इस योजना को जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाए ताकि किसान कम लागत में आधुनिक सिंचाई तकनीकों का लाभ उठा सकें। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि सरकार कृषि को प्रोत्साहन देना चाहती है तो उसे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। किसानों का यह भी कहना है कि यदि सब्सिडी योजना बहाल नहीं हुई, तो उन्हें खेती छोडऩे जैसे कठोर फैसले लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

प्रदेश में मिनी ड्रिप पर सब्सिडी 85 प्रतिशत हैं और साइड पिछले दो साल बंद है। सब्सिडी नहीं आने के कारण पीछे से सप्लाई बंद है और अब किसानों ने फसल की बिजाई कर रखी है। फसल में पानी देने का समय है जिसे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अगर साइड को खोल दे तो किसानों को फायदा होगा और मिनी ड्रिप से पानी बचता है और पैदावार ज्यादा होती हैं। सरकार जल्दी से जल्दी साइट खोलने की मांग की है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– स्विमिंग विजेता मुकुल दहिया का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here