केली से अटे जोहड़ों की बनी बुरी गत

Hanumangarh News
केली से अटे जोहड़ों की बनी बुरी गत

साफ-सफाई की मांग, जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डबलीराठान कस्बे के जोहड़ केली से अटे हुए हैं। इससे इनकी भराव क्षमता कम हो गई है। मानसून आगमन से पूर्व जोहड़ों की सुध नहीं ली गई तो पूर्व वर्षों की तरह कस्बे के वार्ड नम्बर 3, 4, 7, 10, 14 तथा 17 सहित अन्य मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। इससे जान-माल सहित अन्य परेशानियों का सामना करना भारी साबित होगा। इस समस्या हल के लिए ग्रामीण लामबंद हुए हैं और जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन नायब तहसीदार रणवीर फुले एवं ग्राम विकास अधिकारी सतनाम सिंह को अलग-अलग सौंपते हुए समस्या हल करवाने तथा स्वयं मौका-मुआयना करने की गुहार लगाई है। Hanumangarh News

जोहड़ खाली नहीं किए गए तो आधा गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएगा

पंच धन्ना भगत उर्फ दिनेश मजोका ने बताया कि ग्राम पंचायत डबलीराठान मौलवी बास, वार्ड नम्बर 3, 4, 7, 10 तथा 14 के जोहड़ केली एवं गंदगी से भर हुए हैं। बारिश के दौरान इन वार्डों में स्थित पुरातन जोहड़ों में बरसाती पानी भर जाता है जो साल भर जमा रहता है। लेकिन वर्तमान में बहुत अधिक केली एवं गंदगी होने से जोहड़ों की बुरी गत बन जाने से भराव क्षमता भी कम हो गई है। मानसून आने से पहले इसकी सफाई नहीं की गई और पानी से भरे जोहड़ खाली नहीं किए गए तो आधा गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएगा।

इस समस्या को लेकर कई बार पूर्व में भी ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर हरीराम बांदड़ा, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण राम, छोटूराम, वेद प्रकाश, राजेश कुमार, सरवन, सतपाल सिंह, लखविन्द्र सिंह, करनैल सिंह, बिट्टू, अंकित, कृष्ण, लखविन्द्र सिंह, निक्कूराम, कालाराम, अशोक कुमार, सुभाष, सरजीत सिंह, गुरदीप, संदीप आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Rajasthani Language: राजस्थानी में शपथ लेकर निभाऊंगा वचन : इंदौरा