16 अगस्त की पदयात्रा से बदलेगा पिहोवा का राजनीतिक परिदृश्य : हरमनदीप सिंह विर्क

Pehowa
Pehowa 16 अगस्त की पदयात्रा से बदलेगा पिहोवा का राजनीतिक परिदृश्य : हरमनदीप सिंह विर्क

पिहोवा जसविंद्र सिंह। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत 16 अगस्त को पिहोवा की जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनकी पदयात्रा पिहोवा का राजनीतिक परिदृश्य बदल कर रख देगी। कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने जनसंपर्क अभियान के दौरान मोहनपुर गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 अगस्त को सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा पिहोवा की जनता को खास संदेश देने वाली होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता हर हाल में भाजपा से अब जवाब लेकर रहेगी। हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय एससी वर्ग, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग के लिये चल रही सारी योजनाएं बंद कर दी।

100 गज के प्लाट, पानी की टंकी, पानी के मुफ्त कनेक्शन समाप्त कर पानी के बिल पकड़ा दिये। स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले वजीफे समाप्त कर दिये। एससी, बीसी समाज को मिलने वाले आरक्षण के संवैधानिक हक को समाप्त कर दिया। बाबा साहब के संविधान को कमजोर कर दिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा में आने वाली कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपए महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देगी। किसानों को एमएसपी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 प्रदेश बनाएंगे।