नोटिस देने गए पुलिस कर्मी को मारा थप्पड़, वर्दी भी फाड़ी

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में दिनदहाड़े कुछ दरिंदों ने की दरिंदगी!

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: झगड़े के एक मामले में आरोपियों को नोटिस देने गांव कसोर गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। Kaithal News

पुलिस चौकी रामथली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार ने गुहला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 मार्च को वह पुलिस टीम के साथ गांव कसौर में आरोपी पिंटू को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने गए थे।मारपीट के एक मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी। जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो वहां कई पुरुष व महिलाएं मौजूद थे। जब वे पिंटू को नोटिस देने लगे तो उसने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। एचसी विजेंद्र ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। वहां मौजूद अन्य पुरुष व महिलाओं ने भी पुलिस से मारपीट शुरू कर दी। आरोपी बार-बार अंदर से कुल्हाड़ी लाने की बात कह रहे थे। बाद में चौकी से अन्य पुलिसकर्मियों के आने की सूचना मिलने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। Kaithal News

आरोपियों में बिंटू, जितेंद्र, सुमन, सीनू, अजय व अन्य शामिल हैं। आरोपियों ने सरकारी ड्यूटी पर तैनात विजेंद्र के साथ मारपीट की और वर्दी को नुकसान पहुंचाया। रामथली चौकी से मामले के जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– अवैध लिंग जांच गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना