सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind News: जिले के एक पुलिसकर्मी द्वारा 12वीं कक्षा के दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई का तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस कर्मी ने छात्रों को पहले तो कार से टक्कर मार दी और जब छात्र उसे गाड़ी रोकने की बोलने लगे तो नाराज पुलिस कर्मी ने डंडे से उनकी पिटाई शुरु कर दी। वीडियो में पुलिसकर्मी काफी गुस्से में दिख रहा है। Jind News
दोनों छात्र माफी भी मांग रहे है, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें लगातार पीट रहा है। जब पुलिसकर्मी दोनों छात्रों को पीट रहा है, तो बड़ी संख्या में लोग वहां उक्त हो जाते है। पुलिसकर्मी के परिजन भी मौके पर पहुंचकर उसे छात्रों की पिटाई करने से रोकते है लेकिन पुलिसकर्मी इतने गुस्से में दिखाई दे रहा है कि वह दोनों छात्रों को लगातार पीटते ही रहता है। उधर, पीड़ित छात्रों की ओर से भी इस बारे में कोई मौखिक या लिखित शिकायत नहीं की है। इस बारे में जींद थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी
यह है मामला : जानकारी के अनुसार बधाना गांव के दो युवा वीरवार शाम को 12वीं कक्षा का पेपर देकर लौट रहे थे। दोनों विद्यार्थी कार से ही लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार को एक पुलिस कर्मी की कार ने साइड मार दी। इसके बावजूद पुलिस कर्मचारी ने अपनी कार नहीं रोकी और तेज गति से निकल गया। इस पर दोनों छात्रों ने उसकी कार के पीछे अपनी कार लगा दी। पुलिस कर्मी की कार का पीछा करते हुए छात्र कौशिक नगर तक पहुंच गए। Jind News
यहां पुलिस कर्मी का घर है, तो उसने अपनी कार रोक ली। यहां कार रोकते ही पुलिसकर्मी भड़क गया। उसने कार से डंडा निकाल लिया और दोनों छात्रों को कार से निकाल कर पीटना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मी अभद्रता करते हुए कभी थप्पड़ मारता तो कभी डंडा मारते हुए दिखाई दे रहा है। Jind News
यह भी पढ़ें:– अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 51 लाख रुपए