प्लंबर की हत्या करने वाले हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस!

The police reached the killers killing plumber!

जल्द खुलासा होने की उम्मीद, पंजाब के पेशेवर बदमाशों द्वारा हत्या करने की बात आई सामने

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में करीब साढ़े चार माह पहले युवा प्लंबर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जंक्शन पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्यारों के नजदीक पहुंच गई है। आरोपितों की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही जल्द इस ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठने की उम्मीद है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी निवासी युवा प्लंबर रवि मेघवाल (28) पुत्र पृथ्वीराज डमोलिया की हत्या को अंजाम देने के पीछे पंजाब के पेशेवर बदमाशों का हाथ है।  पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है तथा उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रवि मेघवाल की 26 दिसंबर की देर शाम को कार पर सवार होकर आए अज्ञात जनों ने घर से बाहर बुलाकर गोली दागकर हत्या कर दी थी।

जंक्शन पुलिस ने वारदात के बाद से ही कई टीमें गठित कर आरोपितों के पीछे भेजी। पुलिस ने कई संदिग्धों को भी थाने लाकर पूछताछ की लेकिन वारदात का खुलासा नहीं हो सका। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब तक कई बार पीड़ित परिवार के साथ विभिन्न संगठनों के लोग धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। दो दिन पहले ही भारत की जनवादी नौजवान सभा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की दौड़-धूप का जल्द परिणाम सामने आने वाला है। जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे।

करीब साढ़े चार माह पहले घर से बाहर बुलाकर दागी थी गोली

गौरतलब है कि प्लंबर का कार्य करने वाला जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी निवासी रवि मेघवाल (28) पुत्र पृथ्वीराज डमोलिया 26 दिसम्बर की देर शाम करीब सात बजे काम से अपने घर लौटा था। इसके कुछ ही देर बाद उसके घर के बाहर एक कार आकर रूकी। इसमें सवार चार अज्ञात जनों ने आवाज देकर रवि को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही रवि घर से बाहर निकला तो कार में सवार होकर आए अज्ञात जनों में से एक व्यक्ति ने पिस्तौल से रवि पर गोली चला दी। गोली रवि के सीने में जा लगी। गोली मारते ही हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए।

गंभीर घायल रवि को टाउन के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ देर बाद रवि की मौत हो गई। हत्या के बाद 27 दिसम्बर को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम हुआ लेकिन परिजन व मोहल्ले के लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। वे जिला अस्पताल में धरना देकर बैठ गए। शाम को एसपी से हुई वार्ता के बाद आक्रोशित नागरिक शांत हुए तथा शव उठाया। इस संबंध में मृतक के पिता ने चार अज्ञात जनों के खिलाफ भादंस की धारा 302, 34 के अलावा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।

दो आरोपितों के जारी किए थे स्केच

युवा प्लंबर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बताए हुलिए के आधार पर 28 फरवरी को चार आरोपितों में से दो के स्कैच जारी किए थे। इनमें से एक का नाम बलदेव बताया गया। यद्यपि तब तक पुलिस को दोनों आरोपितों के पते व ठिकानों के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी थी। जंक्शन पुलिस ने दो आरोपितों के स्कैच जारी कर स्केच से मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने की अपील आमजन से की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।