चोरी के मामले में सुनाम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। स्थानीय शहर में पिछले समय से हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस (Sunam Police) ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया। इस मौके पर डीएसपी भरपूर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी दीपिंदरपाल सिंह जैजी व उनकी टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर, चोरी की घटनाओं को रोकने व शहर को नशा प्रभावित एरिया इंदिरा बस्ती में नशा तस्करों पर प्रभावशाली ढंग से रेड कर बरामदगी करवाकर, मुकदमा दर्ज कर कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें:– बच्चे को सांप ने काटा
उन्होंने बताया कि सुनाम (Sunam) निवासी कुलदीप सिंह का गुरुद्वारा के निकट मोटरसाइकिल चोरी हो गया था, इस मामले में मामला दर्ज किया गया था, जिस में नमोल निवासी बलराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इसी तरह रणजीत सिंह ने पुलिस (Police) को बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह ने जेब से पर्स निकाल कर उसके सााि मारपीट की, जिसके तहत मामला दर्ज किया था, आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपी से 1200 रुपए बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी बीना को गिरफ्तार कर उसके पास से 150 नशीली गोलियां बरामद की है और इसी तरह आरोपी संगत सिंह निवासी सुनाम के खिलाफ मामला दर्ज कर 140 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी सत्या से 15 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया है।
इस बारे में डीएसपी भरपूर सिंह व इंस्पेक्टर दीपिंद्रपाल सिंह जैजी ने कहा कि शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी व शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।