2 पक्षों का चल रहा है जमीनी विवाद
ओढां(सच कहूँ/राजू)। रोड़ी पुलिस ने गांव कुरंगावाली निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ फसल नष्ट करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगजीत सिंह ने बताया कि उसका 40 कैनाल 6 मरले भूमि पर पिछले लंबे समय से कब्जा चला आ रहा है। भूमि का न्यायालय में केस भी चल रहा है। जगजीत के अनुसार उसने उक्त भूमि में नरमें की बुआई की थी।
आरोप है कि बीती 6 जून की रात्रि को एक दर्जन लोग 3 ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में घुस गए और फसल पर हल चलाकर नष्ट करना शुरू कर दिया। पता चलने के बाद वह अपने भाई नायब सिंह व राजसिंह के साथ खेत में पहुंचा। आरोप है कि उक्त लोग लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जगजीत सिंह के मुताबिक उक्त भूमि उनके पास पिछले लंबे समय से है और इस पर बकायदा उनका कब्जा है।
जगजीत सिंह ने बताया कि उक्त लोगों ने न्यायालय का फैसला आने से पूर्व ही दबंगता दिखाते हुए उसकी पूरी फसल ही नष्ट कर दी। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलकरण सिंह, कर्म सिंह, दलबारा सिंह, जगरूप सिंह, महेन्द्र सिंह, छिन्दर सिंह, जगतार सिंह, राज सिंह, गुरसाहिब, रमनदीप, सुखदीप व गुरदीप सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।