-
70 खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन
-
60 स्वर्ण, 42 रजत और 26 कांस्य पदक डाले झोली में
-
पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को दिया श्रेय
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) बीते दिनों हुई जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में एक बार फिर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 128 पदक हासिल किए है। इनमें 60 स्वर्ण, 42 रजत और 26 कांस्य पदक शामिल हैं। साथ ही 70 खिलाड़ियों का स्कूल स्टेट के लिए चयन हुआ है। जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की 124 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पदक विजेता खिलाड़ियों का सोमवार को विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां, उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां व खेल इंचार्ज डा. रिशू तोमर ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और उनके द्वारा बताई गई नवीनतम तकनीकों को दिया है। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक निर्मल नैन, मंजू टोहाना, सुखप्रीत, अंकुर, कर्णवीर, रमन, कुसुम, रविता, नीलम व स्वप्निल सहित अन्य खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– श्रीलंका से हर घंटे 32 लोग कर रहे हैं पलायन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।