दिल्ली कटरा एक्सप्रैस-वे के खिलाफ पक्का धरना जारी

Protest

 दिल्ली मोर्चे में किसानों के लिए 8 क्विंटल गज्जक, रेवड़ी व मूँगफली भेजी

  •  जब तक कानून वापिस नहीं लिए जाते तब तक धरना रहेगा जारी

भवानीगढ़। दिल्ली-कटरा ऐक्सप्रैस-वे बनने के विरोध में क्षेत्र के किसानों की तरफ से बठिंडा -चण्डीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव रौशनवाला में लगाया धरना आज भी जारी रहा, धरने में जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके दिल्ली-कटरा ऐक्सप्रैस-वे संघर्ष समिति के ब्लाक नेता हरमनप्रीत सिंह डिक्की, प्रदीप सिंह, सुखदेव सिंह बलवान, ग्यान सिंह बीपीईओ, जगजीत सिंह मीरहेड़ी, जोगा सिंह फग्गूवाला, जोगिन्द्र सिंह कप्याल, जगविन्दर सिंह, रांझा सिंह चंदन व करनैल सिंह कप्याल ने कहा कि जिला प्रशासन को कई बार चेतावनी देने के बावजूद सड़क बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी जान-बूझकर हमारे खेतों में दाखिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चे में शामिल किसानों को 8 क्विंटल मूँगफली, गज्जक और रेवड़ी आदि लोहड़ी का सामान देने के लिए लिफाफों में बंद किया गया जो कि 11 जनवरी को दिल्ली पहुँचाया जायेगा। धरनाकारियों ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार की तरफ के पास किये तीन खेती कानून वापिस नहीं लिए जाते, उस समय तक नयी दिल्ली-कटरा ऐक्सप्रैस-वे के लिए जमीन देने सम्बन्धित कोई बातचीत नहीं की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।