आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही रेलवे पुलिस
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगह पर बनी दीवार पर किसी अज्ञात जने की ओर से अंग्रेजी में ‘खालिस्तान जिन्दाबाद एसएफजे’ लिखने के संबंध में दर्ज मुकदमे की जांच में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जुटी है। रेलवे पुलिस की ओर से खालिस्तानी नारा लिखने वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्र में भी अज्ञात जने की तलाश की जा रही है। इसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। Hanumangarh News
हालांकि रेलवे पुलिस का कहना है कि यह स्टेशन की जगह का मामला नहीं है। जिस जगह दीवार पर खालिस्तान जिन्दाबाद लिखा गया है वह रेलवे स्टेशन से दूर और सुनसान जगह पर है। साथ ही कहा कि अनुसंधान में ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है या किसी और का।
गौरतलब है कि कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगत नारायण चौधरी ने मंगलवार को जीआरपी थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार को जीआरपी के माध्यम से सूचना मिली कि रेलवे अस्पताल रोड से पावर केबिन को जाने वाली रोड के बगल की दीवार पर स्टेशन की तरफ अंग्रेजी में खालिस्तान जिन्दाबाद एसएफजे लिखा हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने अशांति फैलाने व विद्रोह पैदा करने के उद्देश्य से रात्रि के समय यह कार्य किया है।
रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी थाना में अज्ञात जने के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 505 आई में प्रकरण दर्ज किया गया। उधर, रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मौका देख देश विरोधी नारे पर पुताई करवाई। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। वहां से थोड़ी दूर एक नम्बर प्लेटफार्म पर कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– GST Intelligence Raid: धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड