कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Road Accident: कैथल करनाल रोड पर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति की अस्पताल।ले जाते समय मौत हो गई। मृतक व्यक्ति खेतो में मेहनत मजदूरी का कार्य करता था। हादसे के वक्त भी अपने बेटे के साथ वह खेत से कार्य करके घर लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। Kaithal News
पुंडरी पुलिस थाना में दी गई शिकायत में दीपक वासी अहमदपुर ने बताया कि वह मेहनत मजदुरी का काम करता है। उसका पिता कर्मबीर पिछले करीब 9 साल से उसके ही गाँव के जितेन्द्र पुत्र प्यारा सिहं के खेत में काम करने के लिए नौकर लगा हुआ है । सोमवार को जब वह और उसका पिता जितेन्द्र के खेत में काम करके शाम को करीब 7 बजे घर के लिए चले । उसका पिता साईकिल पर और वह पिछे पिछे पैदल चल रहा था। जैसे ही उसका पिता करनाल कैथल रोड से उनके गाँव अहमदपुर वाली सडक की तरफ मुडने लगा तो करनाल की तरफ से एक तेज स्पीड से आ रही गाडी ने सीधी टक्कर उसके पिता को मार दी। Kaithal News
टक्कर लगते ही उसका पिता साईकिल सहित सडक पर गिर गया। जिससे उन्हें सिर में काफी चोट लगी। वही पास में खड़े काफी लोग मौके पर आ गए जिनकी मदद से उसके पिता को एंबुलेंस के नागरिक अस्पताल कैथल के लिए लेकर चले। लेकिन एक्सीडेंट।में।लगी चोट ज्यादा होने के कारण उसके पिता की रास्ते में ही मौत हो गई। Kaithal News
पुंडरी थाना जांच अधिकारी इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के लड़के की शिकायत पर गाड़ी चालक गगन निवासी फर्श माजरा हाल सेक्टर 19 कैथल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Gold, Silver Price: सोना, चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, अब होगा सस्ता सोना, वित्त मंत्री ने क…