प्रदेश की जनता विकास के नाम पर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार – बडोली

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रदेश की जनता विकास के नाम पर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार - बडोली

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Mohan Lal Badoli: प्रदेश की जनता विकास के नाम पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सभी उम्मीदवारों को जीतने का काम करेगी यह कथन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने खरखौदा में नगरपालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हीरालाल के समर्थन में नामांकन दाखिल करवाने के उपरांत कहीं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। Kharkhoda News

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व अन्य सभी प्रत्याशी केवल अपना वजूद बचाने के लिए मैदान में है भाजपा द्वारा नगर निगम व नगर पालिका में बनाए गए सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजय उन्होंने कहा कि अभाली में संपन्न हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से भाजपा ने 26 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। क्योंकि अब व्यक्ति अपने क्षेत्र का विकास चाहता है और यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। इसी प्रकार प्रदेश में भी इसका असर पूर्ण रूप से दिखाई देगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, प्रदीप सांगवान आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: खिल्लांवाला जंगल व उसके आस-पास दिन रात चलता है लकड़ी व पत्तों की कटाई का अवैध काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here