सरसा/खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Kharian News: खंड के गांव संतनगर ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त करने व गांव के नशेड़ियों के जीवन को पुन: खुशहाल बनाने के उद्देश्य से गांव के बाहर बने शराब के ठेके को उखाड़ फैंका। जिसको लेकर गांव जिला पुलिस विक्रांत भूषण के नेतृत्व में रानियां पुलिस तथा शराब के ठेकेदारों ने भरपूर साथ दिया। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ठेका होने से गांव के काफी युवा गलत दिशा में जा रहें हैं तथा जो अपनी अनमोल जिंदगी को शराब से शुरू कर मेडिकल नशे व चिटे जैसे अन्य नशों के शिकार हो रहें है। Sirsa News
जिससे वे खुद तो बर्बाद हो रहें है तथा अपने साथ परिवार व रिश्तेदारों के सामाजिक जीवन को नष्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये कार्य उन्होंने नामधारी समुदाय के सतगुरू उदय सिंह की कृपा, नामधारी संस्था, गांव की महिला शक्ति तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरा किया है। अगर आज के बाद गांव में कोई भी व्यक्ति शराब, मेडिकल या अन्य प्रकार का नशा बेचता पाया जाता है तो ग्रामीण उस व्यक्ति को पुलिस प्रशासन को ना सौंपते हुए अपने गांव स्तर पर सजा देंगे। इसके साथ जो भी सदस्य गांव में नशा बेचने वाले की जानकारी देगा गांव की कमेटी उसे उसकी पहचान को गुप्त रखते हुए 5000 रुपए की इनामी राशि देगी। गांव में पिछली पंचायतों सहित मौजूदा पंचायत ने शराब के ठेके को गांव से उठाने व बंद करवाने के बारे में जिला प्रशासन को रेजूलेशन भेजकर सूचित किया तथा नामधारी समुदाय संस्था की ओर से पहले भी नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की कोशिश की गई। Sirsa News
जिससे कुछ फायदा जरूर हुआ लेकिन इस बार गांव की महिलाओं, पुलिस प्रशासन, नामधारी संस्था, व नशा मुक्त कमेटी ने गांव को पूर्णत्या नशा मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर सरपंच दल सिह ने आस पास के गावों के सरपंचों, समाजसेवी सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं, महिलाओं व युवाओं को क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आने तथा नशे के सौदागरों की पहचान कर उनकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने के सहयोग की अपील की। इस मौके पर सरपंच दल सिंह, पूर्व संरपच गुरदीप सिंह, भूतपूर्व सरपंच पूर्ण सिंह, समाजसेवी हीरा सिंह व कशमीर सिंह, जीवन नगर चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह, गांव के मौजिज व्यक्ति, नारी शक्ति व युवा मौजूद रहे।
गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए पिछले कई महीनों से ग्रामीण नामधारी समुदाय के सतगुरुउदय सिंह की प्रेरणा व संस्था के सहयोग इस दिशा में कार्य कर रहे थे। इसके लिए गांव के मौजिज व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई गई जो पंचायत के साथ प्रत्येक घर जाकर गांव को नशा मुक्त बनाने व नशेड़ियों का नि:शुल्क इलाज करवाने के बारे मे जागरूक करने का कार्य कर रही थी। ऐसे में पूरी ग्राम पंचायत गांव के साथ खड़ी है तथा ग्रामीणों को इस मिशन को सफल बनाने में जो भी सहयोग चाहिए हर समय उसके लिए तैयार है। दल सिंह, सरपंच संतनगर।
जब तक मैं यहां पहुंचा गांव के लोगों ने शराब के ठेके को उखाड़ दिया था और पूछताछ में इसमें अभी तक शराब नहीं रखी गई थी। संतनगर वासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने का जो बीड़ा उठाया है वह सराहनीय पहल है। जिला पुलिस अधिक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस र्प्रशासन की ओर से समय समय पर नशा मुक्त कैंप पहले भी आयोजित किए भी गए थे तथा आगे भी जारी रहेगे। इस संबंध में ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग चाहिए रानियां पुलिस हर समय हर संभव सहयोग करने को तैयार रहेगी। Sirsa News पृथ्वी सिंह, चौकी इंचार्ज जीवनगर।
यह भी पढ़ें:– Reliance Jio: 2.69 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो राजस्थान में सबसे आगे