मध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में बढ़ोत्तरी सराहनीय
- देश के 11 करोड़ छोटे किसानों की आय बढ़ाने को बढ़ाया कदम
- 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सैंटर तथा टीचर ट्रेनिंग सैंटर खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
- रेलवे की नई योजनाओं पर खर्च होंगे 75 हजार करोड़
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पेश किए जाने के बाद आम लोगों ने इस बजट को राहत भरा व कल्याणकारी बताया है। शिक्षा, आवास, कृषि, रेलवे, बागवानी सहित विभिन्न विषयों पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान बजट से देश का विकास होगा तथा देश में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्किल डिवेल्पमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– टेक कंपनियों में छंटनी चिंता का सबब
बजट को लेकर चार्टेड अकाउटेंट पुनीत मैहता ने बताया कि आम लोगों को विशेषकर मध्यम वर्ग को नए बजट में काफी राहत दी है तथा टैक्स स्लैब को बढ़ाकर सात लाख तक किया है। अब तीन लाख तक किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा तथा 15 लाख प्रतिवर्ष आय वाले व्यक्ति को अधिकतम 60 हजार रुपए का टैक्स भरना होगा।
भिवानी निवासी अजय मल्होत्रा, अनुज कुमार, सोमबीर, संदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फंड 66 प्रतिशत से बढ़ाकर 89 हजार करोड़ किया है, जो हर व्यक्ति को घर उपलब्ध करवाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने बताया कि देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सैंटर स्थापित करके युवाओं की योग्यता बढ़ाकर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाएगा। इसके अलावा 38 हजार एकलव्य स्कूलों में नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे तथा अध्यापकों की ट्रेनिंग कर शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा।
कृषि को लेकर भिवानी निवासियों ने कहा कि देश के 11 लाख छोटे किसानों की आय बढ़ाने की तरफ सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। 20 लाख करोड़ रुपए का कृषि बजट बढ़ाने के साथ ही बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में किया गया है, जो कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम है। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए मिलिट संस्थान की स्थापना के श्रीअन्न योजना की शुरूआत करने की घोषणा बजट का एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जो राष्ट्रीय पोषण स्तर को बढ़ाएगा।
रेलवे के क्षेत्र में 2.4 लाख करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है, जिसमें अकेले 75 हजार करोड़ रुपए का बजट रेलवे भारत की रीढ़ की हड्डी की तरह मजबूत परिवहन तंत्र है। जो देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इस क्षेत्र में केन्द्र सरकार के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, उससे आम लोगों को सीधा फायदा होगा। गौरतलब है कि वर्तमान बजट को लेकर अधिकतर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए बजट को मध्यम वर्ग के लिए बेहतरीन बताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।