आरटीए की लापरवाही: खारवन-जगाधरी रोड पर सैकड़ों की संख्या में दौड़ती है ओवरलोड मिटटी की ट्रैक्टर-ट्रालियां

Yamunanagar News
Khizrabad News: आरटीए की लापरवाही: खारवन-जगाधरी रोड पर सैकड़ों की संख्या में दौड़ती है ओवरलोड मिटटी की ट्रैक्टर-ट्रालियां

बिना ई-रवाना के हो रहा है मिटटी का परिवहन, खनन विभाग भी खामोश

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जगाधरी-खारवन रोड पर मिटटी से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों का ओवरलोड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सैकडों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां मिटटी लादकर ओवरलोड होकर सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे जाती हैं। ट्राली की बाडी से कई फीट ऊपर तक लदी मिटटी सड़कों पर बिखरती जाती है। मगर इस ओवरलोड को रोकने वाला कोई नहीं है। जितने ओवरलोड वाहन रोड ट्रांसपोर्ट अथारिटी एक माह में पकड़ने का दावा करती है इतने वाहन तो यहां पर हर रोज ओवरलोड होकर निकलते है, मगर उन्हें कोई टोकता तक नहीं है। Yamunanagar News

खारवन-जगाधरी रोड ईंट-भटठों की वजह से सारा दिन इस रुट पर मिटटी से भरी ओवरलोड ट्रालियों का काफिला दौड़ता है। बिना किसी ई-रवाना के यह ट्रैक्टर-ट्रालियां मिटटी का परिवहन करती हैं। न तो खनन विभाग इनको पूछता है न ही ओवरलोड होने के कारण आरटीए इनकी कोई चेंकिग करता है। बाड़ी से कई फीट ऊपर तक मिटटी ढो रही यह ट्रैक्टर-ट्रालियां जब चलती है तो सारी मिटटी सड़कों पर बिखरती जाती हैं। जिससे वायु प्रदूषण होता है ओर आस-पास से गुजर रहे दोपहिया वाहन चालकों को हर समय हादसों का डर सताता है, बीते कुछ वर्षों में यहां पर कई हादसे भी हो चुके है, मगर फिर भी कोई ध्यान नहीं देता है। इस रोड के आस-पास घरों व दुकानों में रहना मुशिकल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी कई बार पहले भी शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं होती। इस संबंध में परिवहन निरीक्षक के साथ डीटीओ को भी कहा जा चुका है मगर मिटटी के ओवरलोड पर किसी का ध्यान नहीं है।

वहीं इस बारे में खनन विभाग के कर्मचारियों से जब पूछा जाता है तो उनका कहना होता है कि मिटटी खनन अनुमति से चल रहा है जबकि किसी भी खनन सामग्री के परिवहन के लिए ई-रवाना का होना जरुरी है। जबकि यहां पर एक भी ट्रैक्टर-ट्राली के पास ई-रवाना नहीं होता है। Yamunanagar News

इस बारे में सीएम फ्लाईंग के सब इंसपेक्टर सुखविंद्र ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी हुई है, जैसे ही अनुमति मिल जाती है कार्रवाई करेंगे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच व परिश्रम: योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here