सच कहूँ/राजू, ओढां। खंड के गांव श्रीजलालआना में बाहरी फिरनी पर निकासी नाले का गंदा पानी (Overflow of Dirty Water) लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पानी इस कदर मुख्य मार्ग पर फै ला हुआ है कि वहांं से पैदल गुजरना भी दुश्वार साबित हो रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ने पंचायत विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए समाधान की मांग की है। वहीं इस परेशानी को लेकर परेशान ग्रामीण पंचायत अधिकारी से मिले।
रोष व्यक्त कर रहे ग्रामीण गुरमेल सिंह, निक्का सिंंह, प्यारा सिंह, रामसिंह, जेला सिंह, बादल, हरजिंदर सिंह, प्रीतम सिंह व पासा सिंह ने बताया कि उनके गांव में ओढां रोड की तरफ बाहर फिरनी पर मुख्य मार्ग के साथ-साथ निकासी नाला बना हुआ है। इस नाले को कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर अविरूद्ध कर रखा है। ऐेसे में नाले की निकासी न होने के चलते गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो गया है।
स्थिति ये है कि यहां पर न केवल बैठना दुश्वार साबित हो रहा है बल्कि पैदल गुजरना भी बड़ी परेशानी बन रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई के अभाव में ये नाला गंदगी से अटा पड़ा है। इसमें मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने बताया कि ये सड़क आरोही मॉडल स्कूल की मुख्य सड़क है। यहां पर फैले गंदे पानी में विद्यार्थियों की बाइक व साइकिलें रुक जाती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण ओढां के बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे।
उन्होंने पंचायत अधिकारी उमेद कुमार को समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि उन्हें समस्या से निजात दिलवाई जाए। उधर लोगों की समस्या पर ग्राम सचिव जयपाल महला ने गांव में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों की मदद से नाले में डाली गई मिट्टी निकलवाने की कोशिश की तो वहां पर एक व्यक्ति ने आकर नाले की मिट्टी निकालने से रोक दिया।
ग्राम सचिव ने उक्त व्यक्ति को समझाया कि ये विभागीय कार्रवाई है। इसमें बाधा उत्पन्न की तो कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उक्त व्यक्ति अपनी जिद्द पर अड़ा रहा। जिसके बाद ग्राम सचिव व सफाई कर्मचारी वापस लौट गए। हमने इस मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।