किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए: बिजेंद्र सिंह

किसानों की समस्याओं को लेकर मोदीनगर तहसील में गरजी भाकियू, सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन | Ghaziabad News

  • बिजली विभाग चोरी छिपे घरों में घुसना बंद करें: छोटे चौधरी

गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनयन के सैकड़ों पदाधिकारियों और किसानों ने शनिवार को मोदीनगर तहसील परिसर में पंचायत का आयोजन किया। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन हुआ। मोदीनगर तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया ने क्षेत्र के सभी किसानों की समस्याओं को लिखा। और कई घंटे चली पंचायत के बाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाकियू ने दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मोदीनगर, पूजा गुप्ता को सौंपा। Ghaziabad News

इस दौरान कलछीना आदि गांवों के किसानों ने बिजली विभाग पर जबरदस्ती घरों में घुसकर महिलाओं से से अभद्रता और वसूली का आरोप लगाया। युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारी के सामने समस्या को रखा और कहा कि बिजली विभाग ऐसे चोरी छिपे घरों में घुसना बंद करें।और जब तक मिल किसानों के गन्ने का बकाया पेमेंट न करे। तब तक किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन न काटा जाए। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुना गया और दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है। Ghaziabad News

जिसमे मुख्य किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान, आवारा पशु, बिजली विभाग किसानों के ट्यूबवेल को घरों के कनेक्शनों के साथ पंजीकरण कराना बंद करें। क्षेत्र की सड़कों का निर्माण और रिपेयर (गड्डमुक्त) कराने और रजवाहों की सफाई, किसानों के खतौनी में नाम सही कराएं जाए, दिल्ली मेरठ हाइवे के दोनों ओर भोजपुर से सैदपुर तक और भोजपुर से कलछीना तक सर्विस रोड बनाई जाए,बिजली फ्री दी जाए, आदि किसानों की दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया है।इस मौके पर भाकियू के सैकड़ों पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– सुपारी लेकर महिला पर गोली चलाने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपी काबू