जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur News: भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष‘‘ विषय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया। इससे विपक्षी दल कांग्रेसी नेताओं को अपच हो गयी। कांग्रेसी नेता चंद कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर अलग ही फेक नेरेटिव बना रहे है। लेकिन पिछले आम चुनाव और विधानसभा उप चुनावों में जनता ने इनके फेक नेरेटिव को ध्वस्त करने का कार्य किया है। राठौड़ ने भी खुले मंच पर डोटासरा को बहस की चुनौती दी। Jaipur News
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में 32 देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश-प्रदेश के निवेशकों द्वारा 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए जहां रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। Jaipur News
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले ही साल में प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में सड़कों के लिए बजट जारी किया। सुमित गोदारा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में भाजपा सरकार ने 12 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने का कार्य किया है। इनमें 2 लाख लाभार्थी तो विशेष योग्यजन है। इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष क्षेणी के लाभार्थियों को राशन घर तक पहुंचा रही है। विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक ईकेवाईसी और सक्षम लोगों द्वारा स्वयं अपना नाम हटाने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। वहीं 1 जनवरी से नए वंचित लोगों के नाम जोड़ने का विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा। प्रेसवार्ता में भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा और प्रदेश मीडिया सह संयोजक मेहराज चौधरी मंच पर उपस्थित रहे। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– पंचायत ने सर्वसम्मति से पास किया कार्यकाल का पहला प्रस्ताव