सोनीपत में करंट से इकलौते बेटे की मौत, ट्रांसफार्मर से लटक रहे तार की चपेट में आया डेढ़ साल की बच्ची का पिता

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: सोनीपत में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। बिजली ट्रांसफार्मर के लटकते तारों से टकरा गया था। युवक परिवार का इकलौता बेटा था और उसके माता-पिता की भी मौत हो चुकी है। और बेटी के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। परिजनों ने बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे हुआ हादसा | Sonipat News

मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को शाम करीब 7:46 पर रजनीश नामक युवक जीटी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर के खुले तारों के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। परिजनों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया । डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

परिवार ने लगाई लापरवाही के आरोप

मृतक के चाचा रणबीर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर पुरी तरह से खुला हुआ था और उसके तार भी नीचे लटक रहे थे विभाग की ओर से कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। Sonipat News

परिवार का इकलौता बेटा था रजनीश

23 वर्षीय रजनीश की करीबन ढाई साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है । रजनीश प्राइवेट सीट मेटल कंपनी में लेजर मशीन ऑपरेटर का काम करता था।

6 साल से संभाले हुए था परिवार की जिम्मेदारी

करंट लगने से मरने वाले रजनीश के माता-पिता की भी पहले मौत हो चुकी है । 9 साल पहले उसकी मां और 6 साल पहले उसके पिताजी की बीमारी के चलते मौत हुई थी। माता-पिता की मौत के बाद उसका लालन पोषण उसके चाचा ने किया और इन दिनों अपने चाचा के साथ अलग मकान में रह रहा था।

पत्नी बेटी और बहन को छोड़ गया | Sonipat News

शादी के उपरांत रजनीश अपनी 20 वर्षीय बहन , पत्नी और छोटी बेटी को छोड़कर दुनिया से चला गया है । परिवार के मुखिया के तौर पर वह अपने घर को चल रहा था लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के चलते इकलौता चिराग बुझ गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुंडली थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया मृतक रजनीश के चाचा रणबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पारंपरिक जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मृतक के परिवार और गांव के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई है और दोषियों को
बकसा नहीं जाना चाहिए।

बिजली विभाग को उठाने चाहिए उचित कदम

बिजली विभाग को नियमित रूप से बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर की जांच करनी चाहिए बिजली के खाबो और तारों की मरमत समय पर की जानी चाहिए विभाग को लोगों को बिजली के खतरों से अवगत कराना चाहिए यह घटना एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– Holiday News: राजस्थान के इस शहर में 13 जनवरी को रहेगा अवकाश, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here