खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा स्टेट सीनियर, जूनियर, कैडेट व सब जूनियर चैम्पियनशिप जो कि 01 से 06 जुलाई 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जगदीप सिंह, आईएएस, चेयरमैन ऑफ़ फैंसिंग डेवलपमेंट कमेटी ऑफ हरियाणा स्टेट फैंसिंग एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखोदा, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि जगदीप सिंह जी का स्वागत किया। Kharkhoda News
मुख्य अतिथि जगदीप सिंह व द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जगदीप सिंह जी ने प्रताप विद्यालय में खेल गतिविधियों के साथ शिक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण करने उपरांत कहा कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा और खेल का अद्भुत संगम है। शिक्षा और खेल का ऐसा अद्भुत संगम उन्होंने अन्य कहीं देखा। इसके लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि फेंसिंग गेम को आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किया जाएगा इसके लिए जो भी संभव मदद होगी वह उसके लिए सदा तत्पर रहेंगे। Kharkhoda News
आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में सीनियर मैन फॉयल में देव ने पहला अंकित ने दूसरा आदित्य वह निखिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी वर्गों में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय फैंसिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस अवसर पर जितेंद्र जागलान वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा स्टेट फैंसिंग एसोसिएशन, देवेंद्र डबास, रोहतक फैंसी एसोसिएशन सचिव, अशोक खत्री फैनसिंग चीफ कोच साई, दिनेश लांबा आर्मी चीफ कोच फेंसिंग, भूपेन्द्र सिंह आर्मी फैनसिंग कोच, मोहित फैनसिंग कोच खेल विभाग हरियाणा व लोकेश फैनसिंग कोच आदि महानुभाव उपस्थित थे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– सड़क दुर्घटना में व्यक्ति चोटिल, मुकदमा दर्ज