Delhi Election 2025: बेगुसराय, (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन-प्रतिदिन चुनावी माहौल गरम होता जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सबसे बड़े धोखेबाज हैं। उनसे बड़ा धोखेबाज और कौन हो सकता है, जिसने अन्ना हजारे तक को भी धोखा दे दिया। Delhi News
गिरिराज ने केजरीवाल द्वारा बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी वोटर कहे जाने पर यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जिन्हें फर्जी वोटर बता रहे हैं, उनके दम पर ही वो मुख्यमंत्री बने हैं। केजरीवाल ने इससे पहले भी पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का काम किया। केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर यहां पर इलाज कराने के लिए आ जाते हैं। केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं। वह खुद फर्जी हैं, तो उन्हें दूसरे भी फर्जी ही दिखेंगे। दिल्ली में यदि बिहार-यूपी के लोग आते हैं, तो उनका दिल्ली के विकास में योगदान है। केजरीवाल ने अन्ना हजारे तक को नहीं बख्शा और वो दूसरों को फर्जी बता रहे हैं।
क्या है मामला? | Delhi News
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है। बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है। स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं। आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है। अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। Delhi News