जीडीए की महायोजना -2031की आपत्तियों और सुझावों पर हुई विस्तार से चर्चा: अतुल वत्स

Ghaziabad
Ghaziabad जीडीए की महायोजना -2031की आपत्तियों और सुझावों पर हुई विस्तार से चर्चा: अतुल वत्स

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) द्वारा गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना -2031 के प्रारूप को लेकर जनता से प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार हेतु 21 अप्रैल 2025 को प्राधिकरण मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  अतुल वत्स ने की। और बैठक में 32 आपत्तियाँ  और  सुझाव आये । यह जानकारी जीडीए के सचिव राजेश कुमार  सिंह ने दी उन्होंने बताया  कि  28 मार्च से 11 अप्रैल 2025 के बीच आम नागरिकों से कुल 32 आपत्तियाँ और  सुझाव प्राप्त हुए थे। यह पहल जनता की भागीदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। बैठक में जिला अधिकारी प्रतिनिधि, नगर नियोजक, प्रमुख नगर एवं ग्राम नियोजक (उत्तर प्रदेश शासन), अधिशासी अभियंता (नगर निगम)एन के चौधरी  एवं नगर आयुक्त (गाजियाबाद) विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद  रहे।

जल्द मिलेगा महायोजना को अंतिम स्वरूप: राजेश कुमार

जीडीए सचिव ने बताया कि बैठक में सभी आपत्तियों एवं सुझावों पर गंभीरता  से चर्चा की गई। समिति की अनुशंसा को अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमोदन के बाद महायोजना -2031 को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर इसे शासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा।