पंजाब सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये एक्स ग्रेशिया देने का किया ऐलान
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana Factory Collapse: शनिवार देर शाम एक फैक्ट्री के ढ़ह जाने से घटे हादसे में मरने वालों की संख्या 3 पर पहुंच गई है, जिनके परिवारों को पंजाब सरकार ने दो लाख रुपये की एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया है। उपरोक्त जानकारी देते डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने बताया कि फोकल प्वार्इंट में घटी घटना में अब तक कुल तीन जनों की मौत हो चुकी है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। Ludhiana News
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 29 व्यक्ति फैैक्ट्री में मौजूद थे, जिनमें 12 लोग फैक्ट्री के उस हिस्से में काम कर रहे थे, जिसकी छत्त अचानक ही नीचे आ गिरी। जिस कारण वहां काम करते 12 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें 8 जनों को उसी रात ही बचा लिया गया था। जबकि मलबे में दबे लोगों में ललन यादव का सोमवार को शव बरामद कर लिया गया है व इससे पहले मरने वालों की पहचान गुरनिन्द्र सिंह व बिट्टा के तौर पर हुई थी। अभी भी एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि टीमें सभी सुरक्षा प्रोटोकोल की पालना करते हुए क्षेत्र को साफ करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। Ludhiana News
इन टीमों ने पहले ही सलफ्यूरिक एसिड व एसीटिक एसिड वाले ड्रंमों को साईट से हटा दिया है, जिनको पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों अनुसार निपटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पूर्वी सब -डिवीजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) जसलीन कौर भुल्लर के नेतृत्व में एक मैजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कमिशनरेट पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज पंजाब सरकार अपने स्तर पर करवाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को पंजाब सरकार दो लाख रुपये व राज्यसभा मैंबर संजीव अरोड़ा मृतकोंं के परिवारों को 1-1 लाख रुपये एक्स ग्रेशिया सहायता देंगे।
यह भी पढ़ें:– Marriage: शादी के नाम पर ठगी का खुलासा, लाखों की धोखाधड़ी