दो दिन से नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

Coronavirus in America

नयी दिल्ली। देश में दो दिन से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और अब तक करीब 56 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 76,737 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 55,86,703 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 74,442 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,23,815 हो गया।

रोगमुक्त दर 84.34 प्रतिशत

इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 903 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,02,685 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 3198 घटकर 93,44,27 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 14.11 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.34 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2826 कम होकर 2,55,722 रह गये हैं जबकि 326 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गयी है। इस दौरान 15,048 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,49,603 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2791 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,15,593 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9286 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,15,782 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 882 कम होने से सक्रिय मामले 54,400 रह गये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।