कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला
बगदाद । इराकी प्रशासन ने कहा कि इराक और ईरान के बीच विमान सेवाएं 15 दिनों के लिए स्थगित रहेंगी। इराक के परिवहन मंत्रालय के एक बयान में कहा कि ईरानी विमानन प्राधिकरण के एक आधिकारिक अनुरोध के जवाब में 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विमान सेवाएं स्थगित रहेंगी। बयान में कहा गया है कि यह फैसला ईरानी क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण मे हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.2 करोड़ के पार हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 32,048,333 लोग संक्रमित हुए हैं और 979,454 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमित होने वालों की संख्या 6,962,333 पर पहुंच गयी है और अब तक 2,02,467 लोगों की जान जा चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75,000 के पार
मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 490 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इस महामारी से हुई कुल मौतों की संख्या बढ़कर 75,439 हो गई है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुुरुवार को बताया कि इस दौरान 5408 कोरोना संक्रमितों के मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 715,457 हो गई है। मेक्सिको में लगातार पिछले आठ हफ्तों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि,अक्टूबर में इस वायरस का प्रकोप दोबारा फैलने के आसार हैं।
ब्राजील: कोरोना से करीब 1.40 लाख लोगों की मौत
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटों के दौरान 831 संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 139,808 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 32,817 नए मामलों की भी पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद 4,657,702 हो गई हैं। ब्राजील की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो कोरोना के प्रसार का केंद्र बना हुआ है और यहां अबतक 958,240 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,677 34,677 लोगों की मौत हुयी हैं। इसके अलावा राजधानी रिओ डी जेनेरियो में अबतक 257,985 लोग संक्रमित हुए हैं और 18,037 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ब्राजील के रक्षा मंत्री फर्नांडो अजेवेदो ने कहा कि सरकार ने पिछले छह महीनों में कोरोना महामारी से लड़ने के मद्देनजर देश भर में 28,729 सैनिकों की तैनात की है।
फ्रांस: कोरोना मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि, दोबारा लग सकता लॉकडाउन
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने अपने देश के नागरिकों को चेताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। फ्रांस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी सेंट पॉब्लिक ने शुक्रवार को कहा कि देश ने पिछले 24 घंटों के भीतर 16,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जो प्रकोप की शुरूआत के बाद से अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है। फिगारो समचारपत्र के अनुसार श्री कास्टेक्स ने गुरुवार को कहा, ‘अगर हम हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे, तो हमें मार्च जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति और बिगड़ने की स्थिति में दोबारा कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।