कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। मंगलवार को डेंगू के 2 नए केस मिले हैं। इसमें 1 नंद करण माजरा और दूसरा कौल गांव से मिला है। अब जिले में डेंगू के कुल 11 मामले आ चुके हैं। बता दें कि, पिछले वर्ष जिले में डेंगू के करीब 118 मरीज थे वहीं 2021 मेंडेंगू के केसों का आंकड़ा 1212 पर चला गया था। इस बार पिछले कई माह से स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। Kaithal News
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा 28 बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए। वहीं सोमवार को भेजी रिपोर्ट में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेभर के 9 हजार 944 घरों व दुकानों में डेंगू के लार्वा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 21 जगहों – पर लार्वा मिला। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया गया व साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया गया। अब तक 2642 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 2206 जगहों पर डेंगू का – लार्वा मिल चुका है। सभी को नोटिस दिए गए हैं। बता दे कि पिछले साल डेंगू के 118 केस पुरे जिले में मिले थे। Kaithal News
स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक रविवार को ड्राई-डे के तौर पर मनाने की एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल जिलेभर हेल्थ डिपार्टमेंट की 238 रेपिड रिस्पांस टीमें फील्ड में काम कर रही है। अब तक जिले भर के ग्रामीण व अर्बन एरिया में लोगों की हुई जांच में सामने आया है कि एक लाख 18 हजार 670 लोगों को बुखार मिला, जिनके ब्लड के – सैंपल लेकर स्लाइड तैयार की गई हैं। Kaithal News
सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें:– Theft: सीए के ऑफिस से 30 लाख चोरी